Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिया निवासी के बिहार प्राथमिक शिक्षक के पद पर चयन होने से शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त



  बलिया डेस्क। 

शहर के राजेन्द्र नगर निवासी राशिद अंसारी पुत्र निजामुद्दीन अंसारी का बिहार प्राथमिक शिक्षक के पद पर चयन हुआ है। उनके चयन से परिजनों सहित शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है। राशिद अंसारी ने अलीगढ यूनीवर्सीटी से स्नातक की डिग्री हासील किया और पोस्ट ग्रेजुयेशन हैदराबाद यूनीवर्सीटी से हासील किया है। उनके चयन पर जमाल आलम, मौलाना अजहर सहित दोस्त मित्रो ने मुबारकबाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

0 Comments