बलिया,उत्तर प्रदेश।।
पक्के पुल निर्माण की खबर कवरेज करने गए पत्रकार से गार्ड ने किया अभद्र व्यवहार, पत्रकार द्वारा परिचय दिए जाने के बाद भी गार्ड ने बताया प्रोजेक्ट मैनेजर की है सख्त हिदायत नहीं दी जाए कोई भी खबर।
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद अंतर्गत यूपी 359 विधानसभा सिकन्दरपुर क्षेत्र के खरीद दरौली घाट को जोड़ने वाली सरयू नदी पर बन रहे पक्के पल की निर्माण कार्य का खबर कवरेज करने गए पत्रकार को वहां पर ड्यूटी पर तैनात गार्ड हृदय यादव गार्ड ने वहां से भाग जाने को कहा, तथा किसी भी तरह का फोटो एवं वीडियो बनाने से मना किया।
वही पत्रकार ने बताया कि मैं एक दैनिक समाचार पत्र का पत्रकार हूं तथा मेरा नाम शैलेंद्र गुप्ता है और मैं यहां का न्यूज़ कवरेज करने आया हूं तो ड्यूटी पर तैनात गार्ड हृदय यादव भड़क कर लाल पीला होने लगा तथा वहां से तुरंत भाग जाने को कहा।
पत्रकार द्वारा बार-बार गुजारिश किए जाने के बावजूद भी गार्ड नें कहा कि हमारे प्रोजेक्ट मैनेजर आकाश पटेल ने पत्रकारों को यहां पर आने से शख्त मना किया है।
तथा कहा है कि काम के दौरान कोई भी पत्रकार यहां न्यूज़ कवर नहीं करेगा। ऐसे में पत्रकार को बगैर न्यूज़ कवरेज किये ही वापस आना पड़ा।
वहीं पत्रकार नें शाम को इस संबंध में बातचीत करने को प्रोजेक्ट मैनेजर को दर्जनों बार फोन किया परंतु प्रोजेक्ट मैनेजर ने फोन रिसीव नहीं किया।
इनसेट-
पक्का पुल निर्माण कार्य में जनता द्वारा बहुत सारी कमियां पाए जाने की शिकायत मिल रही थी, जिसकी जानकारी लेने को पत्रकार शैलेंद्र गुप्ता गुरुवार की दोपहर को गए हुए थे।वही पत्रकार ने बताया है कि कमियों को छुपाने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर आकाश पटेल ने वहां के हृदय यादव गार्ड से पत्रकारों को न्यूज कवर करने से मना करके रखा हैं।
1 Comments
MapYRO is an open and trusted online gambling 과천 출장마사지 destination 포항 출장안마 offering 오산 출장샵 gaming and 진주 출장마사지 sports 세종특별자치 출장안마 betting services including online slots, table games,