सिकन्दरपुर, बलिया।
(सनोज कुमार)
बेल्थरा मार्ग पर कठघरा मोड़ के समीप स्कार्पियो के धक्के से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत दूसरे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
बुधवार की रात्रि को जजौली गांव निवासी राजन माली 23 पुत्र हरिचन्द माली गांव के ही मोनू गुप्ता 25 पुत्र नन्दजी गुप्ता के साथ बेल्थरारोड कि तरफ से अपने घर (जजौली)वापस आ रहा था, वह जैसे ही कठघरा मोड़ के समीप पहुंचा की अचानक बोलेरो कार को ओवरटेक करते समय सिकन्दरपुर की तरफ़ से आ रही स्कोर्पियो की चपेट में उनकी बाइक आ गई।
अचानक हुई इस दर्दनाक घटना में दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए , घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां पर गहनता से जांच करने के बाद चिकित्सक नें राजन माली 23 को मृत घोषित कर दिया।जबकि मोनू गुप्ता25 की गम्भीरावस्था को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
परिजनों की मानें तो मोनू गुप्ता के साथ राजन माली बाजार करने के लिए मालदा चट्टी पर गया हुआ था और बाजार करके वापस लौट रहा था पुलिस ने राजन सैनी के शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
शुक्रवार को ही मृतक राजन माली के घर उसके घर बड़े भाई की शादी था।
0 Comments