Ticker

6/recent/ticker-posts

इस हनुमान मंदिर के प्रांगण में अखण्ड कीर्तन,पूर्णाहुति एवं भण्डारे का हुआ आयोजन

 


 हल्दी,बलिया।


           सन्तोष तिवारी 

 

क्षेत्र के बिगहीं (पसिया के चट्टी)  स्थित बजरंग बली के मन्दिर पर चौबीस घण्टे का अखण्ड   हरिर्कितन के बाद बुधवार को पुर्णाहुति एवं भंडारा सम्पन्न हुआ।आरती के दौरान क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने बजरंगबली के साथ ही अन्य देवी देवताओं के गगनभेदी जयकारा लगाया।जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।भंडारा में सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

आयोजन कर्ता में मुख्य रुप से अनिल सिंह,धनजी सिह,कमल ,राजकुमार तिवारी,बीरेन्द्र गुप्ता सन्तोष ,भजन,आदि लोग तनमयता पूर्वक योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments