सिकन्दरपुर, बलिया।
(मनीष गुप्ता)
बलिया मार्ग पर खड़सरा चट्टी के समीप असंतुलित होकर स्कॉर्पियो के पलट जाने से उस पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
शनिवार की रात्रि संख्या सिकंदरपुर बलिया मार्ग पर खड़सरा चट्टी पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियो (UP60AW-8272) अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई,जिससे उसमें सवार, प्रदुम्न सिंह निवासी दादर चढवा बरवा , रोहित निवासी फुलवरिया, विशाल सिंह निवासी मुंडेरा,मोहित गिरी निवासी मुंडेरा थाना सिकन्दरपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए घटना के बाद जूते स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस टीम नें एम्बुलैंस द्वारा सभी घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया। तथा परिजनों को इसकी सूचना दे दी।
0 Comments