Ticker

6/recent/ticker-posts

दरगाह आला हजरत व दरगाह ताजुश्शरिया की ओर से ख़्वाजा गरीब नवाज़ पर पेश की जाएगी चादर



दरगाह आला हजरत/ताजुश्शरिया

बरेली ।।

06-02-2022

 

(बलिया24न्यूज़)



हिन्दल वाली सरकार ख़्वाजा मोईनउद्दीन चिश्ती अजमेरी का 810वा उर्स 8 फरवरी को विश्व भर में मनाया जाएगा। जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया ख़्वाजा गरीब नवाज़ के उर्स के मौके पर दरगाह आला हजरत व दरगाह ताजुश्शरिया की और से सोमवार यानी कल काज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खां कादरी (असजद मिया) की सरपरस्ती में जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया व जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां और उलमा-ए-इकराम दोपहर दो बजे दरगाह आला हजरत से चादर का कारवां अजमेर शरीफ़ के लिए रवाना होगा। जो मंगलवार को बाद नमाज़-ए-जौहर सरकार ख़्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह पर चादर पेश की जाएगी। वही दूसरी ओर दरगाह ताजुश्शरिया पर सुबह 10:30 बजे कुल शरीफ़ की रस्म अदा की जाएगी। इस मौके पर मुफ्ती आशिक हुसैन, हुस्साम मियां, हम्ममम मिया, मुफ्ती अफ़ज़ाल रज़वी, मुफ्ती नश्तर फारुकी, हाफिज इकराम रज़ा खां, समरान खान आदि लोग साथ रहेंगे ।।



समरान खान

मीडिया प्रभारी

जमात रज़ा-ए-मुस्तफा 

दरगाह आला हजरत

Post a Comment

0 Comments