Ticker

6/recent/ticker-posts

फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का हुआ समापन




  हल्दी, बलिया। 


(सन्तोष तिवारी)

 क्षेत्र के ग्राम सभा बिगही स्तिथ पहाड़ दास बाबा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में बिगही मठिया के मैदान में आयोजित फुटबॉल मैच का फाईनल आजमगढ़ व मऊ के बीच खेला गया,जिसमें मऊ की टीम ने पहले हाफ में ही 3 गोल दाग दिया। जबाब में आजमगढ़ की टीम ने काफ़ी प्रयास किया लेकिन अन्त तक एक भी गोल नही कर पाई,मऊ की टीम अंततः तीन शून्य से विजयी घोषित कर दिया गया।

इससे पूर्व मुख्य आतिथि उमाशंकर कनौजिया ने फ़ीता काटकर तथा किक मारकर उदघाटन किया।

मुख्य अतिधि ने बिजेता टीम को शिल्ड प्रदान किया।और मैन आफ द मैच  तालिब मऊ  तथा मैन आफ द सीरीज आजमगढ़ के सरफ़राज़ अहमद को दिया गया।

मैच रेफरी बलिया स्टेडियम के राजू राय रहे।आयोजन कर्ताओ ने सभी खिलाड़ियों एवम दर्शकों का आभार प्रकट किया

Post a Comment

0 Comments