सिकन्दरपुर, बलिया।
(अरविन्द पाण्डेय)
ग्राम सभा भटवाचक के चांदपुर गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत रैदास जयंती हर्ष उल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई।
जिसके मुख्य उद्घाटन करता पूर्व प्रधान प्रतिनिधि राजू पांडे रहे उन्होंने संत रैदास की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया तथा चांदपुर की सम्मानित जनता को संत रैदास की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।
उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि संत रैदास भारत में 15 वी शताब्दी के एक महान संत दर्शन शास्त्री समाज सुधारक और ईश्वर के अनुयाई थे, निर्गुण संप्रदाय अर्थात संत परंपरा में एक अलग चमकते नेतृत्वकर्ता थे एवं आध्यात्मिक रूप से समृद्ध रैदास जी को लोगों द्वारा पूजा जाता है।
उन्होंने कहा कि संत रैदास हमारे समाज के एक अग्रणी समाज सुधारक थे अर्थात हम लोगों को उनके पद नियमों को सदैव पालन करना चाहिए तभी हम लोगों के समाज में महान संतों की विभूतियां जीवित रहेगी
अध्यक्ष शुभम कुमार, उपाध्यक्ष आकाश कुमार, महामंत्री अभिषेक, कोषाध्यक्ष अंकित, विक्की, अमित, पंकज, अजीत,आकाश, जितेंद्र, धीरज, अभिषेक,अमन, पिंटू ,बबलू, लालजीत, रामनारायण, उमेश, रामविलास आदि उपस्थित रहे।
0 Comments