सिकन्दरपुर, बलिया।
(सनोज कुमार)
तहसील क्षेत्र के खरीद दरौली के मध्य सरजू नदी पर दो भागों में बने पीपा पुल, के मध्य दरौली के साइड से पीपा पुल के दक्षिणी नाके पर बनाए गए रास्ते से 100 मीटर की दूरी पर गड्ढा बन जाने तथा उसमें जल भराओ होनें की वजह से लोग पैदल उतर कर आ जा रहे हैं।
वहीं बाइक, व चार पहिया वाहन भी गड्ढे से घूम कर पुल पर आ-जा रहे हैं। लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं हफ्ते दिन पहले नदी का पानी बढ़ जाने की वजह से लोगों को कठिनाइयों को सामना करके यूपी-बिहार आवागमन करना पड़ रहा है।
मंगलवार को पानी तो घट गया,परन्तु बीच रास्ते में गड्ढा बन जानें से आवागमन प्रभावित हो रहा है।
ठेकेदार की लापरवाही कहें या विभाग की लापरवाही, अभी तक उक्त गड्ढे से ना ही पानी निकाला गया नहीं उसको भरा गया।
वहीं टेलीफोनिक वार्ता में ठेकेदार नें बताया है कि अगर बली टूटता है तो वहां विभाग के कर्मचारी है वह लोग बलि निकालकर दूसरी बली लगाएंगे वही प्लाट भी सही करेंगे।
ठेकेदार ने विभाग को इस सम्बंध में सूचित कर दिया है और बताया है कि इसका स्टीमेट बनाकर दीजिए ताकि पानी को निकलवा कर गड्ढे को भरवाया जा सके।
परन्तु ठेकेदार की बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं विभागीय अधिकारी।
0 Comments