Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक बननें पर इत्र उद्योग को बढ़ावा देना होगा प्रथम प्रमुखता-बृजेश सिंह गाट




बलिया, उत्तर प्रदेश।

(बलिया24न्यूज़)

359 विधानसभा सिकन्दरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश सिंह गाट ने खरसड़ा ग्राम सभा के बनाती में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर किया। 

इस मौके पर ग्राम सभा क्षेत्र के युवाओं को संबोधित करते हुए श्री गाट नें कहा कि सिकन्दरपुर क्षेत्र के गांवों में प्रतिभाओं की भरमार होते हुए भी सरकारी उपेक्षा के कारण आज युवा दर दर भटक रहे हैं।


 भाजपा, सपा, बसपा इन सभी दलों के लोगों को विधायक बनाकर सिकन्दरपुर की जनता ने विधानसभा भेजा लेकिन चुनाव जीतने के बाद किसी ने भी युवाओं के हित में कोई कार्य नहीं किया।

 

मैं छात्र राजनीति से निकला नेता हूं।

 युवाओं की तकलीफ़ समझता हूं।

 
अगर इस बार मुझे सिकंदरपुर की जनता चुनती है तो युवा मेरी प्राथमिकता में शामिल रहेंगे।

 उन्होंने आगे कहा कि अगर वो विधायक बनते हैं सबसे पहले सिकंदरपुर में इत्र उद्योग को बढ़ावा देंगे जिससे व्यापार और रोजगार सृजित हो। खेल के मैदान, टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर, कृषि प्रशिक्षण केंद्र समेत अन्य जरूरत की सुविधाएं युवाओं को उपलब्ध कराने का वादा किया। 


इस मौके पर विमल गुप्ता, अंजनी सिंह, सोनू यादव, राजीव सिंह, अहमद राजा, राकेश सिंह, संदीप सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments