Ticker

6/recent/ticker-posts

तीर्थ स्थल से भी बड़ा होता है शहीदों का स्मारक-गोपीनाथ चौबे



● क्रांतिकारी स्मारक समिति के तत्वावधान मे आजाद पार्क गोपालपुर मे श्रद्धांजलि सभा ●

          •(डेस्क न्यूज़)•

चिलकहर (बलिया) जिसके शहादत से क्रान्ति की बलिवेदी भी गौरवांवित हो उठी ,जिसके जीवन दर्शन ने शौर्य को भी परिभाषित कर दिया,जिसके पिस्टल की एक गोली ने इंकलाब को भाषा दे डाली, स्वतंत्रता संग्राम के उस महानायक वीरता धीरता शौर्य के अप्रतिम प्रतिमान अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद को शत शत नमन है।


यह कहना था गोपी नाथ  चौबे अध्यक्ष शहीद चन्द्र शेखर आजाद पार्क गोपालपुर का जो अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद पार्क गोपालपुर के प्रांगण में महान क्रांतिकारी आजाद के 91वें शहादत एवं मुर्ति स्थापना के 50व़े वर्ष पर क्रांतिकारी स्मारक समिति के तत्वावधान मे आयोजन श्रद्धांजलि सभा मे व्यक्त किया।


श्री चौबे ने कहा कि मातृ भूमि को आ्ंग्ल दासता से मुक्त कराने के लिए क्रांति के बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दे क्रांति का अमर दीप जलाने वाले माँ भारती के महान सपुत को श्रद्धा सुमन अर्पित करना हर भारतीय को गौरवान्वित करने वाला है।


श्रद्धांजलि सभा मे महान हुतात्मा के प्रतिमा पर चन्द्र शेखर आजाद पार्क के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार पाण्डेय प्रबंधक चन्द्र शेखर बाबा केशव महाविद्यालय संवरा , महामंत्री डाँ व्रज भूषण चौबे पूर्व ग्राम प्रधान, आइ डी मिश्रा प्रवक्ता, वरिष्ठ समाजसेवी विनोद कुमार चौबे,चन्द्र भूषण सिंह "गजानन'' विन्देश्वरी पाण्डेय "सोनू' ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, रघुवर चौबे पूर्व मण्डल मंत्री भाजपा, संजीव कुमार चौबे भाजपा, कौशलेंद्र प्रताप चौबे "डिम्पल',गोपाल जी उपाध्याय, वीरेंद्र उपाध्याय, बंटी उपाध्याय,बबलू प्रसाद राजभर  सुभासपा, विजय कुमार कनौजिया, मु0 इस्लाम अंसारी, दया शंकर चौबे, शैलेंद्र कुमार चौबे, विजय शंकर चौबे, डाँ राजा राम, प्रदीप कुमार गुप्ता,राजकुमार गुप्ता, वेद प्रकाश तिवारी,नंद लाल राम, नरेंद्र कुमार, जिऊत राम,राजकुमार राम,सहित पच्चीसो लोगों ने शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

Post a Comment

0 Comments