बलिया उत्तर प्रदेश।
✍️ मनीष गुप्ता
सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित सीएससी ई गवर्नेन्स सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा 15 दिवसीय स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
इस क्रम में देश के सभी जिलों में आज दिनांक 1 फरवरी 2022 को अभियान का शुभारंभ करते हुए सभी सीएससी केंद्रों पर स्वच्छ भारत अभियान के जागरूकता हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें संबंधित गांव के आम जनमानस को ऐसे केंद्रों पर इकट्ठा कर अभियान के तहत चलाए जा रहे हैं साफ सफाई के मुहिम को बढ़ावा देने हेतु जागरूक किया गया एवं उनके आसपास साफ सफाई एवं स्वच्छता का पालन करने हेतु निवेदन किया गया।
इसी क्रम में जिला बलिया के जिला प्रबंधक सर्वेश चौबे जी के द्वारा बताया गया कि जिला के कुल 120 सीएससी केंद्रों पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें आम जनमानस को स्वच्छ हेतु जागरूक किया गया।
जिला प्रबंधक द्वारा बताया गया कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जिसके द्वारा हम सभी के स्वास्थ्य सुदृढ़ रहते हैं। स्वच्छता सभी का व्यक्तिगत कर्तव्य है अतः सभी नागरिक को स्वच्छता का पालन अवश्य करना चाहिए।
आम जनमानस को अपने घर के आस-पास स्वच्छता रखने से उनके स्वास्थ्य में वृद्धि होती है। कार्यक्रम के अंत में सीएससी केंद्र संचालक एवं जिला प्रबंधक द्वारा आम जनमानस को साफ सफाई हेतु जागरूक होने का निवेदन किया एवं अपने घर के आस-पास सफाई करने का अनुरोध किया।
0 Comments