सिकन्दरपुर, बलिया।
(बलिया24न्यूज़)
कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर 359- सिकन्दरपुर विधानसभा प्रसांत कुमार नायक नें,(पत्रांक मेमो / २०का० निर्वाचन) में समस्त प्रत्याशी गण 359- सिकन्दरपुर ,विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र को सूचित किया है कि, अनुपस्थित मतदाताओं (वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति) का मतदान एवं निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिकों के मतदान, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में, पोस्टल बैलेट से मतदान कराने हेतु दिनांक 20.02.2022, 21.02.2022 एवं 22.02.2022 को होना सुनिश्चित किया गयाहै।
इसके अतिरिक्त निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिकों को प्रशिक्षण के समय दिनांक 19.02.2022 से 22.02.2022 तक टी०डी० कालेज, बलिया में वोटर फैसिलिटेशन सेन्टर पर पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान होना सुनिश्चित है।
उपरोक्त मतदान के समय निर्वाचन एजेण्ट की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
0 Comments