Ticker

6/recent/ticker-posts

आजादी का अमृत महोत्सव पर कर्मचारियों सहित आमजन को दिलायी गयी शपथ- रामबदन यादव

 


75वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव पर  कर्मचारियों सहित आमजन को दिलायी गयी शपथ- रामबदन याद


बलिया उत्तर प्रदेश।


 (✍️बसन्त पाण्डेय)


जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर आजादी के 75वी वर्ष गांठ आजादी का अमृत महोत्सव शुक्रवार को नगर पंचायत के कैम्प कार्यालय पर भव्य रुप से मनाया गया। एसडीएम रसड़ा एवं प्रशासक दीपशिखा सिंह नगर  पंचायत नगरा में अधिशासी अधिकारी राम बदन यादव के देख रेख में किया गया। 



उन्होंने ने उपस्थित लोगों को अमृत महोत्सव पर शपथ दिलाई ।


 साथ ही देश की आजादी के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। 


उन्होंने कहा कि नगर के  इस आजादी महोत्सव मेंजो लोग देश की आजादी के लिए शहीद हो गए उन शहीदों को लाखों  बार सलाम करते हैं।


 उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए नगर की सफाई हो जाने के बाद  कूड़ा निकलता है तो उसको  एक जगह इकट्ठा कर रखें । ताकि दूसरे शिफ्ट में हमारे कर्मचारी जब जाएंगे तो उस कूड़े को   दे दिया जाए । जिसको कर्मचारी उचित स्थान पर उसको नष्ट करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।  विधानसभा के चुनाव मेंअपने मत का प्रयोग हर व्यक्ति करना है।अपना मत देकर लोकतंत्र में भागीदार बने। कोरोना वैक्सीन का लक्ष्य पूरा करना है और चुनाव के दिन हम लोगो को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करना है  कि अपना मत अवश्य करें, और अपना मत को खराब ना करें। 


इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक अत्ताउल्लाह खान, रवीश कुमार टैक्स कलेक्टर, जितेंद्र कुमार सैनी, कंप्यूटर ऑपरेटर अंबिकेश कनौजिया, विजय कुमार, दीपक पांडेय, सुनील कुमार, संजीव कुमार एवं राहुल यादव इन लोगों को दिल से बधाई दिए और उन्होंने कहा कि अपने कार्य को ईमानदारी से कार्य करें और जनता की समस्या को पहली प्राथमिकता से निस्तारण करें।



Post a Comment

0 Comments