बलिया। आंख के ऑपरेशन के लिए बैंक से पैसा निकालने गए पत्रकार व पत्रकार के पिता से बैंक के कैशियर व मैनेजर नें किया अभद्र व्यवहार।
मामला बलिया जनपद के सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा सिकन्दरपुर का है,जहां बुधवार की दोपहर को नगर निवासी पत्रकार इमरान खान के पिता अपनी पत्नी व पुत्री के साथ अपनें खाते से पैसा निकालने के लिए गए हुए थे।
कैश काउंटर पर बैठे कैशियर नें निकासी फार्म गलत भरे जाने की शिकायत की जिसपर दोबारा बैंक पहुंचे उनके पुत्र इमरान खान नें दूसरा विड्रॉल भर कर तथा सिग्नेचर करवा के फार्म जमा करवाया।
दूसरी बार भी कैशियर नें फार्म गलत भरे जाने के बारे में बताया ,जिसपर पत्रकार के पिता द्वारा गलती के सम्बंध में पूछे जाने पर कैशियर भड़क गया तथा अभद्र व्यवहार करने लगा,तथा वहां से हटने को कहा जिसपर बीच बचाओ में गए पत्रकार इमरान खान से भी कैशियर उलझ गया तथा मैनेजर भी आकर धमकी देनें लगा। आखिर कार पत्रकार द्वारा बहुत निवेदन करने के बाद बैंक कर्मियों द्वारा भुगतान किया गया।
उक्त कैशियर के अभद्र व्यवहार के बारे में हमेशा ही ग्राहकों द्वारा शिकायत मिलती रही है।
अक्सर उक्त कैसियर के पक्ष में मैनेजर समेत बैंक के सभी स्टाफ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
0 Comments