Ticker

6/recent/ticker-posts

क्षेत्रीय विधायक के भाई नें फुटबॉल टुर्नामेंट का किया उद्घाटन



  हल्दी,बलिया। 


 सन्तोष तिवारी 

श्री पहाड़ दास बाबा स्पोर्टिग क्लब  बिगहीं के तत्वावधान में रविवार को जिला  स्तरीय फुटबॉल टुर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला गया।इस दौरान क्षेत्रीय विधायक के भाई प्रशुराम सिंह ने मैच का उदघाटन किया

 मैच शुरु होने से पूर्व परशुराम सिंह ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक मारकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

क्षेत्र के बिगही फिल्ड पर पहाड़ दास बाबा स्पोर्ट क्लब के तत्वधान मे बिगही फिल्ड पर उदघाटन मैच मऊ और सिकरिया के बीच खेला गया।जिसमें मऊ की टीम ने चार गोल किया वहीं सिकरिया की टीम ने एक गोल किया।इस तरह मऊ की टीम को विजेता घोषित किया गया।मैच में रेफरी के रुप में पिन्टु सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments