Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा के कद्दावर नेता नें केतकी सिंह के समर्थन में मांगा वोट



 

रिपोर्ट- मु० सरफराज

भाजपा के कद्दावर नेता कुंवर विजय सिंह पप्पू को मनियर ब्लॉक के दर्जनों गांवों के दौरे के दौरान अपार जन समर्थन मिला।


खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया से है जहां भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता युवा दिलों के धड़कन गरीबों के मसीहा कुंवर विजय सिंह (पप्पू ) ने विकासखंड मनियर के दर्जनों गांवों का दौरा किया तथा केतकी सिंह के पक्ष में वोट मांगा काफी लोगों का समर्थन मिला।


कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस प्रकार पप्पू के साथ जनसमूह चल रहा था उसे लगा कि विधानसभा बासडीह से केतकी सिंह की विजय निश्चित ही है।

 कोई भी ताकत केतकी को हरा नहीं सकती आज उसी क्रम में ग्राम रामपुर पूर्व प्रधान स्वर्गीय शैलेश सिंह के आवास पर जाकर उनके पिता मुन्नी सिंह से आशीर्वाद लिए जहां रामपुर की जनता अपना पूरा समर्थन पप्पू जी को दे रही है। 


आज जनता के बीच अपने आप को पाकर पप्पू  काफी गदगद थे और कह रहे थे कि मैं जनता के हर दुख सुख में साथ रहूंगा जब भी किसी भी व्यक्ति के जरूरत पड़ी तो मुझे याद करेंगे मैं उनके पास तुरंत पहुचुगा उनकी मदद करूंगा यह सुनकर जनता में खुशी की लहर दौड़ गई। 


साथ मे राष्ट्रपति पुरस्कृत पंडित श्री निवास मिश्रा ने कहा कि आज पप्पू के आ जाने से राजनीति की धारा एक तरफा हो गई है अब कहीं किसी से लड़ाई नहीं है अब की बार केतकी सिंह की जीत निश्चित है भारी मतों से विजई होगी।

Post a Comment

0 Comments