Ticker

6/recent/ticker-posts

तालाब में डूबने से बालक की मौत



सुखपुरा (बलिया)। 


 

(केपी चमन)

कस्बे की बांसेराम मौजा में स्थित एक तालाब में खेलते खेलते एक ढाई वर्ष का बालक गिरकर डूब गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर के पुरूष पशुओं के लिए पुआल बांधने के लिए कहीं गए थे ।वहीं घर की महिलाएं शिव चर्चा में गयी थी ,

प्राप्त सूचना के मुताबिक शनिवार को दोपहर 3 बजे भुनेश्वर राजभर का ढाई वर्षीय पुत्र पीयूष सुखपुरा पोखरे के भीट पर बैठकर खेल रहा था। इसी बीच वह किसी तरह फिसल जाने से पोखरे में गिर कर डूब गया। 

शाम होने पर घर के लोग उक्त बालक पीयूष को खोजने लगे पूरी रात घर के लोग परेशान रहे। कहीं अता पता नहीं चला । 

सुबह जब स्थानीय लोग खेत घूमने के लिए निकले तो तालाब में शव को उतराया हुआ पाया शोर-शराबा करने लगे सूचना पर घर वाले भी पहुंचे और उसको तालाब से  बाहर निकाले ।इस ह्रदय विदारक घटना से पियूष के  माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments