रिपोर्ट- मु० सरफराज
अमलनाथ पाठक के शिकायत पर पूर्व प्रधान समीम के खिलाफ वारंट जारी पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से है जहा मनियर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दिघेड़ा में पूर्व प्रधान शमीम अहमद के द्वारा की गई अनियमितता की जांच पूर्व प्रधान अमलनाथ पाठक के द्वारा कराई गई है जिसमें कोर्ट से एनबीडब्ल्यू पूर्व प्रधान समीम के खिलाफ वारंट जारी वहीं वारंटी को थाना मनियर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
अमलनाथ पाठक ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कहीं वारंटी को पुलिस छोड़ ना दे वही दिघेड़ा निवासी सत्येंद्र शुक्ला ने मीडिया कर्मी के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि यह वारंटी कागज है और एप्लीकेशन है काफी दिनों से यह फरार चल रहे थे पुलिस इनके चक्कर में लगी थी लेकिन पुलिस को चकमा देते हुए निकल जाते थे अब देखना है थाना मनियर वारंटी को चालान करती है या छोड़ती है।
जब मीडिया कर्मी ने क्षेत्राधिकारी बासडीह प्रीती त्रिपाठी एन० बी० डब्लू० वारंटी के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि मैं देखती हूं क्या हो रहा है उसमें अगर वारंटी सही है तो उसकी चालान जरूर होगी।
आइए सुनते हैं पूर्व प्रधान अमलनाथ पाठक की जुबानी एवं समाजसेवी सत्येंद्र शुक्ला की जुबानी किया कह रहे है।
0 Comments