सिकन्दरपुर, (बलिया)-(बलिया24न्यूज़).
आत्मनिर्भर युवा भारत के तहत योजनाओं के बारे में युवा का उन्मुखीकरण नेहरू युवा केंद्र बलिया के तत्वधान में बुधवार की सुबह रहिलापाली स्थित वंदना एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के प्रांगण में किया गया। यह कार्यक्रम अतुल शर्मा (जिलाअधिकारी एन.वाई.के) के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौरव राय (वॉलिंटियर एन.वाई.के) ने कहा कि भारत सरकार आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत युवाओं के स्वरोजगार के लिए सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा विविध गतिविधियों के लिए सहयोग प्रदान करती है।इसके अलावा केसीसी ऋण क्रेडिट कार्ड मुद्रा योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना स्वयं सहायता समूह स्ट्रीट विक्रेता रिंग मनरेगा सरकार द्वारा उद्यमी योजना कौशल विकास प्रशिक्षण आदि का संचालन कर रही है जो रोजगार की नई पहल है ।
अंत में उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवाओं को नया सोच विकसित करना होगा और स्वरोजगार के लिए स्वयं आत्मनिर्भर बनना होगा तभी राष्ट्र का विकास संभव है। इस दौरान गौरव राय, सनोज कुमार गौतम, सोनू यादव, प्रीति श्रीवास्तव, विनोद कुमार,सुनील सर आदि मौजूद रहे।
0 Comments