Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व मंत्री आज करेंगे अपना नामांकन

 



बलिया उत्तर प्रदेश।। 


समाजवदी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और पार्टी द्वारा 361 बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र से घोषित उम्मीदवार नारद राय आज दि. 10 फरवरी को दिन में 11 बजे विधानसभा चुनाव हेतु अपना नामांकन दाखिल करेंगें।

     उक्त जानकारी देते हुए सपा जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय"कान्हजी"ने बताया कि सपा,सुभासपा,गोंडवाना गणतंत्रपर्टी,जनवादी पार्टी ,अपना दल कमेरावादी,राष्ट्रीय लोकदल आदि गठवन्धन में सम्मलित पार्टियों के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने हेतु चन्ध्रशेखर नगर स्थित अपने निज आवास से दर्शन पूजन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय बलिया पहुचेंगे।


 इस दौरान कोविड के नियमो एवं चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन किया जाएगा। 


सपा सुभासपा एव सभी सहयोगी दलों के प्रमुख पदाधिकारी के साथ ही वरिष्ठ नेतागण भी नामांकन के दौरान उपस्तित रहेंगें। तत्पश्चात जिलापंचायत के  प्रांगण में कार्यकर्ता सभा आयोजित है जिसके मुख्य अतिथि मा श्री अम्बिका चौधरी (पूर्व मंत्री उ.प्र.) विशिष्ट अतिथि मा. श्री सनातन पाण्डेय (पूर्व प्रत्याशी लोकसभा) होंगे अध्यक्षता राजमंगल यादव (अध्यक्ष सपा बलिया)करेंगें।

       सुशील पाण्डेय"कान्हजी"

Post a Comment

0 Comments