Ticker

6/recent/ticker-posts

बाइक के धक्के से 67 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल

 


सुखपुरा,बलिया : 

(केपी चमन)

स्थानीय चट्टी पर बुधवार के सायं सड़क पार करते हुए कस्बा निवासी शिवप्रसाद राजभर (67) बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें निजी चिकित्सक के यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले जया गया।


श्री राजभर घर से कुछ खरीदने चट्टी पर आए थे।वह दुकान से सामान खरीद कर सड़क पार ही कर रहे थे कि बलिया से सिकंदरपुर की तरफ जा रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया और तेज गति से बाइक लेकर भाग गया।बाइक से धक्का लगने के साथ राजभर गिर पड़े और झटपटानज लगे।


बगल के लोग उन्हें कस्बे के एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज हेतु ले गए।जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें बलिया रेफर कर दिया।

Post a Comment

0 Comments