बलिया।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया है कि शासन की मंशानुरूप कृषकों को समय से कृषि इनपुट निर्धारित दर पर प्राप्त कराया जाना है ।
जनपद में यूरिया का माह मार्च तक का लक्ष्य 54000 मेट्रिक टन है । 31 जनवरी तक यूरिया वितरण का लक्ष्य 43675 मेट्रिक टन था जिसके सापेक्ष अब तक की उपलब्धता 44094 मेट्रिक टन है । जिसे समितियों एवं उर्वरक की प्राइवेट लाइसेंसी दुकानों के माध्यम से वितरित कराया जा रहा है ।
कृषको की मांग को दृष्टिगत रखते हुए 31 जनवरी को काकीनाडा पोर्ट से 3200 मेट्रिक टन यूरिया जनपद को और प्राप्त हुई थी जो कि 5 फरवरी को फेफना रेक पॉइंट पर लगेगी एवं 6 फरवरी को रेक से सीधे समितियों पर भेजा जाएगा । किसान भाई अपनी आवश्यकतानुरूप खतौनी के आधार पर उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं । यदि कहीं पर उर्वरक मूल्य एवं उपलब्धता संबंधित कोई समस्या आती है तो उर्वरक कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 7839882474 पर शिकायत दर्ज कराया जा सकता है । पूर्व में उर्बरक संबंधित अनियमितता बरतने पर एक FIR भी दर्ज कराई गई है । जो भी विक्रेता उर्वरक वितरण में अनियमितता बरतेगा एवं ओवर रेटिंग करते पाया जाएगा , उसका उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र निरस्त करते हुए उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 धाराओं के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी ।
0 Comments