Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरी की 440 लीटर डीजल के साथ दो चढ़े इस थाने की पुलिस के हत्थे

 


(सन्तोष तिवारी) 

प्रेस नोट थाना हल्दी जनपद बलिया

दिनांक 12.02.2022


थाना हल्दी जनपद बलिया पुलिस द्वारा दिनांक 12.02.2022 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत चोरी के अभियोग का त्वरित अनावरण करते हुए 02 चोरों के कब्जे से चोरी की सामग्री 02 ड्रम में 440 लीटर डीजल के साथ गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया *


*श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर महोदय* के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक *श्री विजय त्रिपाठी* *महोदय के सफल पर्यवेक्षण में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बैरिया महोदय के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 12.02.2022 को उ0नि0 राधेश्याम सरोज, का0 प्रवेश चौहान व का0 रत्नेश कुमार द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- मु0अ0सं0- 46/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात चोर के अभियोग का त्वरित अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त में अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी व चोरी गये माल 440 लीटर डीजल को बरामद करते हुए चालान माननीय न्यायालय किया गया । ज्ञातब्य हो कि आज दिनांक 12.02.2022 को वादी मुकदमा श्री राजेश कुमार सिंह पुत्र हरिश्चन्द्र सिंह निवासी ग्राम महुला थाना रौनापार जनपद आजमगढ हालपता सुपरवाईजर बाढ़ खण्ड रामगढ़ हल्दी बलिया द्वारा रामगढ़ बाढ़ खण्ड के बाहर रखे दो ड्रम में क्रमषः एक ड्रम मे 220 लीटर डीजल तथा दुसरे ड्रम 220 लीटर डीजल कुल दो ड्रम में 440 लीटर डीजल मय ड्रम के अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ले जाने के सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 46/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात चोर के पंजीकृत कराया गया था जिसके अनावरण हेतु थाना स्थानीय पर टीम गठित कर अभियुक्त 1. बृजेश कुमार सोनी पुत्र जवाहर सोनी निवासी गंगापुर रामगढ़ थाना हल्दी बलिया 2. नीरज कुमार यादव पुत्र विनय यादव निवासी रामनगर थाना तरारी जनपद भोजपुर बिहार के कब्जे से सोनी कटरा में स्थित बृजेश कुमार सोनी के घर के अन्दर बाथरूम में से चोरी गये दो ड्रम में 440 लीटर डीजल  को बरामद कर चालान मा0 न्यायालय किया गया । 

*पंजीकृत अभियोगः-*

1. मु0अ0सं0 46/2022 धारा 379 भादवि0 थाना हल्दी बलिया

*गिरफ्तार अभियुक्तः-*

1. बृजेश कुमार सोनी पुत्र जवाहर सोनी निवासी गंगापुर रामगढ़ थाना हल्दी बलिया 

2. नीरज कुमार यादव पुत्र विनय यादव निवासी रामनगर थाना तरारी जनपद भोजपुर बिहार

*बरामदगी-*

1. दो ड्रम में क्रमषः 220 व 220 लीटर डीजल कुल दो ड्रम में 440 लीटर डीजल बरामद

*गिरफ्तारी तथा बरामदगी करने वाली टीमः-

1. SI श्री राधेश्याम सरोज थाना हल्दी बलिया

2. का0 प्रवेश चौहान

3. का0 रत्नेश कुमार


(सुरेश चन्द्र द्विवेदी)

थानाध्यक्ष

थाना हल्दी बलिया

Post a Comment

0 Comments