Ticker

6/recent/ticker-posts

359 विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ने किया पर्चा दाखिल




 रिपोर्ट- मु० सफराज


बलिया उत्तर प्रदेश।।


359 विधानसभा सिकन्दरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी 'बृजेश सिंह गाट ने किया पर्चा दाखिल नौजवानों में रहा खुशी का माहौल




उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से है जहा आज सिकन्दरपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी युवाओं का धड़कन गरीबों का मसीहा अपने दल बल के साथ बलिया कांग्रेस भवन पर पहुंच कर कांग्रेसियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया वहीं से अपने काफिले के साथ जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर 2 सेटो में पर्चा दाखिला किया दाखिले के बाद लोगों में काफी उत्साह देखा गया टीडी कालेज चौराहे पर नौजवानों द्वारा नारा लगाया जा रहा था गाट भैया जिंदाबाद जब मीडिया कर्मी ने गॉट से पूछा तो बड़ी शालीनता से सवालों का जवाब देते हुए कहां की मैं सिकंदरपुर में फूलों की नगरी को सजा कर रखूंगा जो पहले फूलों की नगरी से सिकंदरपुर जाना जाता था आज सिकंदरपुर मैं वर्तमान विधायक द्वारा कोई विकास नहीं किया गया है आज जो भी विधायक द्वारा कहा जा रहा है वह बिल्कुल गलत  है  आइए सुनते हैं बृजेश सिंह गाट की जुबानी क्या कह रहे है।

Post a Comment

0 Comments