Ticker

6/recent/ticker-posts

महावीर धाम में 19वॉ प्राणप्रतिष्ठा प्रतिमा वार्षिकोत्सव पर हुआ भव्य भण्डारे का आयोजन



बलिया उत्तर प्रदेश 

(बलिया24न्यूज़)

महावीर धाम सोसाइटी युवा ने मनाया 19वॉ प्राणप्रतिष्ठा प्रतिमा वार्षिकोत्सव एवं कराया भव्य भंडारा का आयोजन




महावीर धाम दादर आश्रम प्रांगण में मनाया गया 19वॉ प्राणप्रतिष्ठा प्रतिमा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं कराया गया महापूजा, भव्य भंडारा तथा प्रसाद वितरण का आयोजन


दर्दर मुनि जी की तपोभूमि महावीर धाम दादर आश्रम के प्रांगण में महावीर धाम सोसाइटी युवा दादर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम का शुभारंभ विधि पूर्वक पूजा एवं 16 फरवरी को हरिकीर्तन से आरंभ किया

17 फरवरी को हनुमान जी प्राण प्रतिष्ठा प्रतिमा पूजन के दिन 17 फरवरी को हरिकीर्तन समापन कर संपूर्ण विधि पूर्वक महापूजा कर  प्रसाद वितरण के साथ-साथ विशाल भंडारे का आयोजन  कराया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामजिक  जागरूकता के उद्देश्यों को लेकर चलने वाली जय जवान जनकल्याण चेतना मंच समिति अखिलेश यादव जी एवं उनकी टीम एवं विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यों को लेकर चलने वाले मित्र सहायता परिवार अध्यक्ष बड़े लाल यादव जी एवं उनकी टीम एवं सैनिक सेवा संस्थान के उपेंद्र यादव जी एवं उनकी टीम एवं अन्य गणमान्य अतिथि को आमंत्रित किया गया था।


मुख्य अतिथि जी ने इस नेक सामाजिक कार्य के लिए सोसाइटी को धन्यवाद एवं बधाई दी एवं सभी अतिथियों ने समाज को आध्यात्मिक, संवैधानिक, नैतिक, एवं सामाजिक कार्यों, कर्तव्यों एवं समाज हित के कार्यों पर बात किए और  समाज को जागरूक करने का प्रयास किया।

महावीर धाम दादर आश्रम के प्रांगण में आयोजन किए गए प्रसाद वितरण एवं भंडारे में प्रसाद ग्रहण करके ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी बहुत ही खुश थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक भोला सिंह एवं संयोजक आलोक वर्मा सहित पूरी टीम की दिशा निर्देश में कार्यक्रम अध्यक्ष श्री विजय सिंह जी सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंचल सिंह जी अनिल यादव,धर्मेंद्र यादव अमित वर्मा भीम यादव विनय सिंह पवन कनौजिया दुर्गेश खरवार राधेश्याम खरवार एवं महावीर धाम सोसाइटी युवा के ऊर्जावान  सभी कार्यकर्ता , ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी प्रांगण में उपस्थित रहे हर कार्यक्रम सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया

कार्यक्रम का संचालन योगेश चंद्र तिवारी सिंटू जी के द्वारा किया गया

Post a Comment

0 Comments