बैरिया, बलिया।
बैरिया पुलिस ने विधायक सुरेंद्र सिंह समेत सात नामजद व 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन, महामारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा से टिकट कटने के बाद बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह बगावती तेवर में है। मंगलवार को विधायक सुरेंद्र सिंह ने समर्थकों व शुभचिंतकों की बैठक बुलाई थी।समर्थकों की उमड़ी भीड़ की वजह से एनएच 31 पर देवराज ब्रह्म मोड़ से बैरिया तिराहे तक के साथ ही बैरिया लालगंज मार्ग जाम हो गया था। मामले में देर शाम बैरिया पुलिस ने विधायक सुरेंद्र सिंह समेत सात नामजद व एक हजार अज्ञात पर धारा 341, 188 कोविड महामारी अधिनियम 3 तथा 171 एच अंतर्गत केस दर्ज किया है। क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक मिश्र ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित नियमों, बैरिया लालगंज मार्ग तथा देवराज ब्रह्म मोड़ से बैरिया तिराहे तक एनएच जाम एवं कोविड-19 का पालन न करने में केस दर्ज किया गया है। इन नियमों को तोड़ने वालों पर यह कार्यवाही तय है। इन नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
0 Comments