नहर मार्ग पर पानी आने से आवागमन प्रभावित
सिकन्दरपुर, बलिया।।
(सार्थक राय)
ओभरफ्लो होकर नहर का पनीं सड़क पर भरजाने से राहगीरों के लिए बना मुसीबत स्थानीय लोगों की भी बढ़ी परेशानी।
बस स्टेशन तथा थाना को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के समीप सिंचाई विभाग के नहर का पानी शुक्रवार की भोर में ओवरफ्लो होकर आसपास के लभग ढाई सौ मीटर के क्षेत्र में फैल गया।
नहर में एकाएक पानी बढ़ जाने से सड़क और आसपास के क्षेत्र में जलजमाव की इस स्थिति बन गई। तथा पूरा रास्ता पानी से डूब गया सड़क और नहर में अंतर समझ में नहीं आने से लोगों को आने जाने में काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
थाने को जाने वाली इस रोड के मध्य नहर पर लगभग आधा दर्जन क्रॉस पुल बनाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा नहरों की साफ सफाई के लिए हजारों हजारों रुपए का टेंडर किया जाता है लेकिन वह टेंडर केवल कागज में ही रह जाता है अगर नालों की अच्छी तरह से सफाई होती तो नहर का पानी सड़क पर नहीं फैलता और आवागमन प्रभावित नहीं होता।
सिकन्दरपुर बस स्टेशन से थाने पर जाने वाले नहर मार्ग पर नहर का पानी फैला हुआ है और आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि थाने के पास निकलने वाली यह नहर मार्ग आस पास के गांव के लोगों के सिकन्दरपुर चौराहे पर पहुंचने का सॉर्ट कट रास्ता है।
परन्तुं जल जमाव हो जानें से लोगों को एक किलोमीटर का आतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ता है।
गंगोत्री स्कूल और उधर आसपास रहने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है सभी लोग परेशान हैं आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है।
0 Comments