रिपोर्ट-मु० सरफराज
उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से है जहा मनियर थाना के अंतर्गत बड़ागांव निवासी मुन्ना गुप्ता हत्या कांड का बलिया पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या में सम्मिलित तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
मुन्ना गुप्ता का सव हत्या के लोहटा में सुग्रीव सिहं के खेत में फेंक दिया गया था । जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा घटनास्थल का तत्काल निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था तथा इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 28/2022 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात अभियुक्त दर्ज किया गया ।
इसी क्रम में आज दिनांक 29.1.2022 को थानाध्यक्ष मनियर मदन पटेल मय SOG व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस, विवेचना साक्ष्य संकलन व मुखबिर की सूचना के आधार पर उपरोक्त मुकदमें में प्रकाश में आए 03 नफर अभियुक्तो 1. अमित कुमार गुप्ता उर्फ गोलू निवासी बडागांव थाना मनियर बलिया 2. भरत गुप्ता निवासी बडागांव थाना मनियर जिला बलिया 3.शिवकुमार राजभर बडागांव थाना मनियर जनपद बलिया को रामजीत बाबा मन्दिर के पास समय 09.40 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 1 अदद अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस व एक अदद मोटर साइकिल व आलाकत्ल में प्रयुक्त चाकू व जैकेट बरामद हुआ।
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मृतक मुन्ना गुप्ता से पुरानी रंजिश थी जिसको लेकर उन्होंने मुन्ना गुप्ता को मारने की योजना बनायी ।
दिनांक 24.01.2022 को मृतक मुन्ना गुप्ता समय करीब रात्रि 08.25 बजे बड़ागांव बस स्टेशन पर उतरा और जहां पर शिवकुमार राजभर व अमित गुप्ता पहले से मौजूद थे। दोनों शराब पिलाने के बहाने से उसे लोहटा दारू के ठेके पर ले गए वहां से दारु खरीद कर बगिया मे ले जाकर तीनों शराब पीने के बाद अमित कुमार गुप्ता ने गला रेतकर मुन्ना गुप्ता की हत्या कर दी और वहां से भाग गये।
अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू व जैकेट बरामद हुई ।
0 Comments