Ticker

6/recent/ticker-posts

हाई वोल्टेज से निकली चिंगारी से धु धु कर जल उठा पेड़



सिकन्दरपुर,बलिया।(बलिया24न्यूज़) बेल्थरा मार्ग पर बजाज एजेंसी के समीप हाईटेंशन विद्युत शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी से पेड़ में आग लग गया स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर पाया गया काबू। 



स्थानीय कस्बा अंतर्गत सिकन्दरपुर बेल्थरारोड मार्ग पर मंगलवार की दोपहर बजाज एजेंसी के समीप सड़क के किनारे स्थिति 33 हजार वोल्टेज के तार से निकली चिंगारी से वहां सटे पेड़ (सूखा पेड़)में आग लगा गया। 


घटना के बाद वहां स्थानीय दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई।वहीं स्थानीय लोगो द्वारा घण्टे भर के मसक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका ।

आग की चपेट में आकर वहां खम्बे पर लगा 25kv का दो ट्रांसफार्मर भी आग के लपेटे में आ गया।

Post a Comment

0 Comments