सिकन्दरपुर, बलिया।(सनोज कुमार).बेल्थरा मार्ग ज्ञान कुंज स्कूल के समीप भारत पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार वैगनआर कार की टक्कर से बाइक सवार 65 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है,घटना शनिवार दोपहर की।
नगरा थाना क्षेत्र के चांदपुर भावपुर निवासी रिकदेव (श्रीदेव) 65 वर्ष पुत्र स्व० देवदत्त गांव निवासी आशुतोष पाण्डेय 26 वर्ष निवासी के साथ बाइक द्वारा
बेल्थरा की तरफ किसी कार्यवश जा रहे थे वह जैसे ही बंशीबाजार स्थित भारत पेट्रोल पंप के समीप तेल लेने के लिए मुड़े कि पीछे की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार वैगनआर कार ने जोरदार टक्कर मार दी तथा रिकदेव को रौंदते हुए आगे निकल गया।
घटना में रिकदेव 65 गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि आशुतोष पाण्डेय को हल्की-फुल्की चोटें आई ।
वहीं घटना के बाद जुटे स्थानीय राहगीरों ने दोनों को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर भिजवाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने रिकदेव की गम्भीरवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
वहीं स्थानीय लोगों ने वैगनआर कार को कब्जे में ले लिया जबकि ड्राइवर वहां से मौका पाकर फरार हो गया।
पुलिस कार को अपने कब्जे में लेकर थाने चली गई।
0 Comments