सिकन्दरपुर,बलिया।
(सनोज कुमार). शुक्रवार को सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव निवासी महिला का बलिया में ट्रेन से कट कर मृत्यु हो जाने के बाद, पोस्टमार्टम के बाद दूसरे दिन शनिवार को घर आते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया।जबकि समूचे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
शव आने के बाद परिवार वालों ने आनन फानन गांव के सामने दियारा में स्थित सरयू नदी में उस का अन्तिम संस्कार कर दिया।बता दें कि बलिया में मकान बनवा कर रहने वाली सिसोटार गांव निवासी काशीनाथ यादव मास्टर की बहू व लाल साहब की पत्नी सरोज(35)शुक्रवार को सुबह गंगा स्नान करने गई थी।स्नान के बाद वह अपने आवास पर वापस आ रही थी।वह जैसे ही पुराना माल गोदाम के पास रेलवे लाइन पार कर रही थी अत्यधिक कोहरा के कारण दिखाई न देने के चलते अप सद्भावना ट्रेन की चपेट में आ कर मौक़े पर ही कालकवलित हो गई।दुर्घटना के बाद ट्रेन के गार्ड की सूचना पर रेलवे पुलिस ने मौक़े पर पहुंच शव कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था।जहां से पोस्टमार्टम के बाद आज शनिवार की शाम को शव घर आया।
0 Comments