सिकन्दरपुर,बलिया।(सनोज कुमार).
श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकंदरपुर के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा विषय की ऑनलाइन कक्षाएं गुरुवार से आरंभ कर दी गई हैं। विभागाध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि अभी ऑनलाइन कक्षाएं जूम एप एवं गूगल क्लासरूम एप पर चलाई जा रही हैं। शीघ्र ही पाठ्यक्रम के महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान यूट्यूब पर भी अपलोड किए जाएंगे। गुरुवार को डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने राजनीति विज्ञान विषय के बी. ए. तृतीय वर्ष के छात्रों को जूम एप पर कौटिल्य का सप्तांग सिद्धांत और बी. ए. द्वितीय वर्ष के छात्रों को गूगल क्लासरूम एप पर अमेरिकी राष्ट्रपति की कार्यपालिका शक्तियों के बारे में पढ़ाया। शुक्रवार को बी ए द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की ऑनलाइन कक्षाएँ ज़ूम एप पर चलीं। उन्होंने महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के छात्रों से अधिकाधिक संख्या में ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ने का अनुरोध किया, जिससे कि कोविड से बचाव करते हुए ज्ञान प्राप्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि वे और उनके विभागीय साथी डॉ अम्बरीश कुमार सिंह ऑनलाइन कक्षाओं को शिक्षा पाने का सरल एवं रोचक माध्यम बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति विज्ञान की एम. ए. की ऑनलाइन कक्षाएँ जल्दी ही शुरू की जाएँगी।
0 Comments