बैरिया बलिया ।(डेस्क न्यूज़).दोकटी पुलिस ने बृहहस्पतिवार के सुबह दो चोरी की मोटरसायकिल के साथ एक अदद कट्टा, पांच अदद जिंदा कारतूस व एक चाकू के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा। सभी तीनो पकड़े गए आरोपियों को संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय कर दिया गया।
थानाध्यक्ष दिनेश पाठक के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा जिसमे लालगंज चौकी प्रभारी चक्रपाणि मिश्र व अखिलेश सिपाही,हरिओम सिपाही आदि सेमरिया ढाला के पूरब में बर तर चौराहा के पास बृहस्पतिवार के सुबह सन्दिग्ध वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक सुपर स्प्लेंडर व एक डिस्कभर मोटरसाइकिल लिए तीन लोग आए संदिग्ध होने के कारण इन लोगो से नाम पूछा गया और चेकिंग की गई तो एक मोटरसाइकिल सवार बैरिया थाना क्षेत्र के चाँददियर गांव निवासी पवन पासवान पुत्र राज कुमार पासवान 22 साल पुत्र के पास से एक कट्टा,पीछे बैठे दोकटी थाना क्षेत्र के लक्ष्मण छपरा निवासी सोनू पासवान पुत्र सुग्रीव पासवान 25 साल के पास से एक अदद चाकू व तीन जिंदा कारतूस मिला वही एक अन्य मोटर सायकिल सवार दोकटी थाना क्षेत्र के सुकरौली निवासी इंद्रजीत प्रसाद पुत्र हरिबंश प्रसाद 29 साल की मोटरसाइकिल चोरी की मिली। चौकी प्रभारी लालगंज व सिपाहियों ने इन तीनों को दोकटी थाना लाये और सम्बन्धित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया गया।।
0 Comments