राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा वरिष्ठ लिपिक अताउल्लाह खा नगर पंचायत नगरा।
(बसन्त पाण्डेय)
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नगर पंचायत नगरा कार्यालय में झंडारोहण किया गया । झंडारोहण करने के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह वरिष्ठ लिपिक अताउल्लाह खा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कहा कि मतदान के दिन अपना मत का प्रयोग हर हाल में करे। ये हम सब भारतीयो का दायित्व है ताकि आने वाले दिन में लोकतंत्र का मंदिर सबसे मजबूत बने।इसके साथ ही अताउल्लाह खा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी नगरवासियों से अपील कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे। खुले में शौच ना करे और कूड़े को इधर उधर ना फेके।
इसके अलावा कोविड 19 संक्रमित को देखते हुए विशेष सतर्कता की आवश्कता है जिसमे दो गज की दूरी मास्क है जरूरी । सेनेटाइजर को बार बार उपयोग करे और साबुन से हाथ को बराबर धोते रहे ताकि बीमारी से बचे रहे ।
इस मौके पर टैक्स कलेक्टर रविश कुमार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर जी ,जितेंद्र कुमार सैनी, अम्बिकेश्वर, दीपक पाण्डेय, विजयशंकर यादव, राहुल यादव, सचिन चौहान, संजीव कुमार, इंद्रजीत, समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments