Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वर्ण व्यवसाई के पुत्र के अपहरण के तीन दिन बाद भी पर्दाफाश ना होने से आक्रोशित दिखे व्यापारी



  सिकन्दरपुर, बलिया। 

   (मनीष गुप्ता) 
स्वर्ण व्यवसाई के पुत्र के 3 दिन बाद भी अपहरण का पर्दाफाश ना होने से आक्रोशित दिखे व्यापारी बड़ा कदम उठाने को की बैठक।


नगर के व्यपारियो की  बड़ी संघत में एक अतिआवश्यक बैठक आहूत की गई ,बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वर्ण व्यवसाई कैलाश प्रसाद के पुत्र कृष्णा सोनी के अपहरण का तीन दिन बाद भी पर्दाफाश न होनें से काफी नाराज दिखे।

बैठक को संबोधित करते हुए व्यापारी नेता डॉक्टर उमेश चंद सोनी ने कहा कि जिस प्रकार जिले के आलाकमान के लोग लगे हैं हम चाहेंगे कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा हो क्योंकि नगर के व्यपारी व आम जनता डरी सहमी हुई है।
उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन तत्परता दिखाती है तो मामले का पर्दाफाश हो सकता है। उन्होंने कहा कि सोमवार को हमारा एक प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी महोदय से मिलकर मामले को प्रमुखता से उठाएगा।

उन्होंने नगर अध्यक्ष डॉ रविंदर वर्मा को निशाने पर लेते हुए कहा कि हमारे नगर अध्यक्ष ने चुनाव से पहले नगर में प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही गई थी परंतु आज तक उसको अमलीजामा नहीं पहनाया गया। अगर प्रमुख जगहों पर कैमरे लगे होते तो अपराधियों की कैमरे माध्यम से पहचान की जा सकती थी।और अनेकों अपराध पर रोक लगाई जा सकती थी।


डॉ उमेश चंद्र प्रसाद गणेश सोनी प्रमोद गुप्ता अमित गुप्ता डब्ल्यू सोनी अविनाश राय रमेश गुप्ता मदन सोनी राकेश गुप्ता कौशल श्रीवास्तव मानिकचंद सोनी कृष्णा सोनी चंदन सोनी गोबर्धन मधुकर।

Post a Comment

0 Comments