सिकन्दरपुर,बलिया। (सनोज कुमार).चुनाव के मद्देनजर रविवार की दोपहर को उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर प्रशांत कुमार नायक नें थाना प्रभारी राजेश यादव तथा चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
क्षेत्र में शांति कायम रखने के लिए रविवार की दोपहर सिकन्दरपुर गंधी मोहल्ला के "हजरत जूनियर हाई स्कूल" के प्रांगण में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक बैठक भी किया गया।
इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी प्रसांत कुमार नायक ने कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उपद्रवी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
उपजिलाधिकारी नें आम जन से सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की।
इस दौरान , राजेश यादव थाना प्रभारी, मुरारी मिश्रा चौकी इंचार्ज, संजय जायसवाल, इकबाल अहमद, मोहम्मद इलियास, राजू खान, नईम खान, नादिर अली आदि मौजूद रहे।
0 Comments