बलिया उत्तर प्रदेश।।
(मोहम्मद सरफराज)
उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से है जहा सेंट जेवियर्स विद्यालय धरारा में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर जी०डी श्री एल कुमार सिंह ( SOS 705- E COY S.S.B) व विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रा अपूर्वा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराकर राष्ट्रगान के साथ सलामी देकर फौजी भाइयों व विद्यालय के शिक्षकों ने निरंतर आगे बढ़ते रहने का संदेश ग्रहण किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रा अपूर्वा ने ( SOS 705 S.S.B) के इंस्पेक्टर राजेंद्र नाथ सहायक इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, दीपक करमाकर, नव कुमार, हंसराज, कुमुद तालुकदार व विपुल चंद्र को बैच लगाकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रा अपूर्वा ने सभी को कर्तव्य निर्वहन करते हुए राष्ट्र के समग्र उत्थान के लिए योगदान करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ० अभिनव नाथ तिवारी ने कहा कि विश्वबन्धुत्व की भावना को साकार करने के लिए सभी को प्रयत्न करना चाहिए। प्रबंध निदेशक डॉ० अभिनव नाथ तिवारी ने सशस्त्र सीमा बल के जवानों को आभार व्यक्त किया। विद्यालय के छात्रा समीक्षा व छात्र आदित्य ने देशभक्ति के रंग से प्रेरित कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण व सशस्त्र सीमा बल के वीर जवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ हुआ।
0 Comments