हल्दी,बलिया।
(सन्तोष तिवारी)
अगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से रबिवार को ह्ल्दी थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील गांवो सोनवानी ,सीता कुण्ड ,दोपही,निरुपुर,हल्दी, के बाद रामगढ़, आदि गावों में हल्दी थानाध्यक्ष सुरेश चन्द दुबे के नेतृत्व में पुलिस व पैरामिलिट्री के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।
गांव की गलियों में भ्रमण कर जवानों ने लोगों से निर्भय होकर मतदान में भाग लेने का आग्रह किया।
फ्लैग मार्च में थानाघ्यक्ष हल्दी के साथ साथ,एसआइ, शिव मूर्ति तिवारी,राधेश्याम सरोज,शैलेन्द्र पाण्डेय, पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवान शामिल थे।
0 Comments