Ticker

6/recent/ticker-posts

धूमधाम से मना सरकारे आसी में 73वां गणतंत्र दिवस



सिकन्दरपुर,बलिया।(बलिया24न्यूज़) स्थानीय मदरसा दारूल ओलूम सरकारेआसी के प्रांगण में बुधवार को 73 वाँ गणतन्त्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।


उक्त अवसर पर मदरसा के प्रबंधक शेख अलीमुद्दीन ने ध्वजारोहण किया।तत्पश्चत राष्ट्रगान हुआ और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी।


कार्यक्रम के दौरान मदरसा प्रबंध समिति के अध्यक्ष शेख अहमद अली संजय भाई ,लतीफ़ अहमद, अनवर हुसैन, नियाज अहमद, इश्तियाक अहमद, मुश्ताक अहमद पत्रकार,  मौजूद  रहे।

विभिन्न कार्यक्रमों के समापन के बाद प्रबंधक मदरसा द्वारा मौजूद अतिथियों के सत्कार के पश्चात सब का धन्यवाद ज्ञापित  किया गया और समारोह का समापन हुआ।


समारोह का संचालन मदरसा के पूर्व लिपिक मु० इलियास ने किया।



Post a Comment

0 Comments