Ticker

6/recent/ticker-posts

नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा क्षेत्र में युवा सपा नेता को मिली अहम जिम्मेदारी

 

  बलिया, उत्तर प्रदेश।

 

( बलिया24न्यूज़).

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जितेश कुमार वर्मा को समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री नेहा यादव द्वारा उत्तर प्रदेश विधान सभा 2022 के चुनाव में बलिया जनपद के 362 बाँसडीह विधानसभा जो कि नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का विधानसभा सीट है वर्तमान में वह इसी सीट से विधायक भी है, जिसका चुनाव प्रचार– प्रसार हेतु जिम्मेदारी दी गयी है। 


उक्त अवसर श्री वर्मा ने बताया है कि जो जिम्मेदारी शीर्ष नेतृत्व ने मुझे दिया है मैं अपने दायित्व का प्रतिबद्धता से निर्वहन करने की हर सम्भव प्रयास करूंगा, एवं पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने में अपनी जी जान लगा दूंगा। 


उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि "लाल का इंकलाब होगा- 22 में बदलाव होगा"। 



आपको बता दें कि युवा सपा नेता श्री जितेश कुमार वर्मा "जे पी से जनेश्वर तक लोकतंत्र बचाओ समग्र क्रान्ति साईकिल यात्रा"(जयप्रकाश नगर-बलिया से जनेश्वर मिश्रा पार्क-लखनऊ तक)में हिस्सा लिया था तब से वह अखिलेश यादव के चहेते बन चुके हैं।

उन्हें हर चुनाव में अहम जिम्मेदारी पार्टी आलाकमान द्वारा दी जाती रही है।

 

Post a Comment

0 Comments