Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात कारणों से लगी आग में अनाज समेत हजारों का सामान जलकर राख






  सिकन्दरपुर, बलिया। 

  (सनोज कुमार)  

अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग कारण,अनाज समेत हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया ग्रामीणों के अथक प्रयास से पाया गया आग पर काबू।



सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गावं में भवानी माता के मंदिर से कुछ ही दूरी पर गांव निवासी लल्लन बर्मा की झोपड़ी व करकट में शुक्रवार की भोर में (प्रातः4 बजे) अज्ञात कारणों से आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप पकड़ लिया। 


गनीमत रही कि भोर का समय होने के कारण गांव के सभी लोग जग चुके थे, घटना के तुरंत बाद स्थानीय गांव वालों ने युद्ध स्तर पर आग बुझाने में जुट गए।

तथा झोपड़ी व करकट के अंदर सो रहे लल्लन बर्मा के पत्नी व पुत्री को बाहर निकाला तथा मवेशियों को भी बाहर निकाला। 


अचानक हुई अगलगी की इस घटना में पीड़ित लल्लन बर्मा के झोपड़ी में रखा साइकिल, गोइठा(गोबर के उपले),3 कुंतल अनाज,एक चौकी और कुछ रोजमर्रा के सामान जलकर राख हो गया।तथा दर्जनों करकट (टीनशेड) क्षतिग्रस्त हो गए। 


मंदिर परिसर से 300 मीटर के अंतराल में 2 दिन के अंदर लगातार यह दूसरी घटना है।

Post a Comment

0 Comments