रिपोर्ट-मु० सफराज।
मनियर नगर पंचायत के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने एकजुटता दिखाकर कुंवर विजय सिंह पप्पू जी को अपना नेता माना
खबर-उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से है जहा भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता युवाओं का धड़कन गरीबों का मसीहा कुंवर विजय सिंह पप्पू के आवास पर मनियर टाउन एरिया के समस्त मुसलमान एकजुट होकर कुंवर विजय सिंह पप्पू के आवास पर सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर कुंवर साहब का स्वागत अभिनंदन किए।
- और कहे कि हम लोग सभी मुसलमान भाई एक साथ आपके दरवाजे पर आए हैं और आप हम लोगों का नेता है चाहे किसी भी पार्टी में आप रहे आप ही हम लोगों के पार्टी हैं आप ही हम लोगों के नेता है।
जहां आप कहेंगे वही हम लोगों देंगे वोट इस बात को सुनकर कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू ने कहा कि आप लोगों का स्वागत है जो हमारे दरवाजे पर आकर हमारा मान सम्मान बढ़ाने का काम आप लोगों ने किया है इसके लिए बहुत-बहुत बधाई है आप लोग ऐसे पिछले टाउन एरिया चुनाव में हमारा मदद किए थे उसका भी एहसान हमारे ऊपर हैं आप लोगों के हर दुख सुख में हर घड़ी मदद के लिए खड़ा रहूंगा।
जब किसी की कोई भी जरूरत हो मेरे नंबर पर कॉल करें मैं जहां भी रहूंगा वहां से मैं आप लोगों का मदद करूंगा आप लोगों को अपने बीच पाकर आज मैं बहुत ही खुश हूं आज पहली बार मुसलमानों ने एकता का परिचय देते हुए आज की राजनीति में पप्पू जी का जो सम्मान बढ़ाएं है यह बड़ी सराहनीय कदम है मुसलमानों को एकता करने में पप्पू जी के अधिकारी नसीम भाई ने दिन रात एक कर दिया कहा कि मेरा नेता मेरा राजा पप्पू भैया है पप्पू भैया जो कहेंगे हम सभी मुसलमान एक साथ होकर उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेंगे मनियर नगर पंचायत के मुसलमानों ने एकजुटता दिखाकर कुंवर विजय सिंह पप्पू जी को अपना नेता माना।
0 Comments