हल्दी बलिया। (संतोष तिवारी).अगामी विधान सभा चुनाव के मदेनजर हल्दी थानाध्यक्ष सुरेश चन्द दुबे ने बुद्धवार को मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय दोपही व प्राथमिक विद्यालय निरुपुर स्कुल पर दोनों गांव के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्टी मिटिगं की गई ।
हल्दी थानाघ्यक्ष ने विधानसभा चुनाव को सकुशल व शान्ति पुर्वक संम्पन्न करने के लिए ग्रामवासीयो से सहयोग मांगे।तथा चुनाव से संबधित सुझाव तथा समस्या पर विस्तृत चर्चा कि गयी।चुनाव आयोग के आदेश निर्देशो के सम्बधं मे जानकारी दी गयी।
इस गोष्ठी मे मुख्य रूप से ,ग्राम प्रधान परेमूश्वर यादव ग्राम प्रधान गनेश गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीण उपास्थित रहे।
0 Comments