बलिया डेस्क।
जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ0अतुल कुमार सिन्हा ने बताया है कि खेल निदेशालय उ0प्र0 के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय एवं जिला प्रशासन के समन्वय से राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बालक एवं बालिकाओ की 5 किमी0 क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन सुबह सात बजे वीर लोरिक स्पोर्ट स्टेडियम में किया जाएगा।
बालक वर्ग की रेस स्टेडियम से प्रारम्भ होकर कॉशी राम आवास योजना टकरसन से वापस स्टेडियम पर एवं बालिका वर्ग की रेस स्टेडियम से प्रारम्भ होकर कॉशी राम आवास योजना टकरसन पर समाप्त होगी। इस रेस में दोनो वर्गो में प्रथम छः स्थान पाने वाले विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया जायेगा। कोविड-19 के दृष्टिगत् बालक वर्ग में पहले आये 100 एवं बालिका वर्ग में 50 प्रतिभागियों का पंजीकरण किया जायेगा।
रेस में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी दिनांक 24 एवं 25 जनवरी 2022 को कार्यालय अवधि में वीर लोरिक स्पोर्टस स्टेडियम उपस्थित होकर पंजीकरण करा कर प्रतिभाग कर सकतें हैं।
0 Comments