सिकन्दरपुर,बलिया।(सनोज कुमार).क्षेत्र के गोरामदनपुरा गांव निवासी खड़क बहादुर यादव ने उच्चाधिकारियों व राज्य निर्वाचन आयोग को प्रार्थना पत्र देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है।
प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि चकबंदी विभाग में भ्रष्ट व दबंग चकबंदी अधिकारी ललित प्रसाद व चपरासी राजेश राय द्वारा चकबंदी की परिधि एवं परिभाषा का युद्ध स्तर पर अवहेलना कर पद एवं दायित्वों का खुलेयाम हनन कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है मौजा सिसोटार के कास्तकारो से कई करोड़ रूपए की अवैध वसूली चकाउट बंटवारा वाद का निस्तारण व पुन: तजवीसानी स्वीकार कर तथा स्थगन आदेश के नाम पर पैसा दबंगई के बल पे असुलकर कानून की परिधि एवं परिभाषा का दुरुपयोग किया गया है विरोध करने पर चकबंदी अधिकारी द्वारा SC/ ST का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी जाती है। वही उपरोक्त चपरासी लोकल होने के चलते राजनीतिक व गुंडागर्दी का भय दिखाकर उत्पीड़न शोषण किया जा रहा है फसल लगी भूमि को चकाउट किया गया है तथा रोड लेंड के मूल काश्तकारों की भूमि जो चकबंदी पृथक योग है।
उसकी मालियत लगा दी गई है तथा दूसरे का चक प्रविष्ट कर दिया गया है खुलेआम पैसा लेकर मौजा गौरामदनपुरा के विनोद बनाम सरकार तजविसानी दिसम्बर 2021 में दाखिल कराकर बगैर नकल साक्ष्य व सबुत व नोटिस तामिला के दिनांक 11/01/20222 को एक पक्षिय 1997 के आदेश खंडित किया गया सिर्फ पैसा के बल पर अवैधानिक एवं गैर कानूनी प्रक्रिया अपनाकर उपरोक्त अधिकारी के द्वारा 2018 से लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है उक्त अधिकारी के पास महगी महगी फॉर्च्यूनर इनोवा गाड़ी है |
उपरोक्त अधिकारी के भ्रष्टाचार का पुख्ता साक्षय व सबूत सर्विश बुक में 6 प्लेसमेन्ट ( वेड इन्ट्री अंकित है किन्तु चकबन्दी विभाग के अला अधिकारीयो द्वारा चको का निर्माण कराया जा रहा है तथा उपरोक्त अधिकारी कास्तकारो का सिरिंज से ब्लड निकाल रहा है |
तथा उक्त चपरासी 2005 से लगातार जनपद में कार्यरत है तैनाती स्थल से घर निवासी की दूरी मात्र 3 किलोमीटर है भ्रष्टाचार के पैसा इकठा कर बलेनो कार से चल रहा है उपरोक्त अधिकारी व कर्मचारी के जनपद में रहते हुए आदर्श और निष्पक्ष चुनाव में खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा सकती है जनहित में तत्काल उपलब्ध अधिकारी व चपरासी का स्थानांतरण किया जाए तथा किया गया भ्रष्टाचार की जांच सक्षम नोडल अधिकारी से करा कर निलंबित किया जाना जनहित में अति आवश्यक है |
0 Comments