Ticker

6/recent/ticker-posts

कम्पोजिट विद्यालय सिवान कला पर मनाया गया 73 वा गणतंत्र दिवस



  सिकन्दरपुर, बलिया। 

(सार्थक राय)

कम्पोजिट विद्यालय सिवान कला पर धूमधाम से मनाया गया 73 वा गणतंत्र दिवस इस अवसर पर सत्येंद्र नाथ राय जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ (पंजीकृत 1160) ने झंडारोहण किया जिसके बाद उन्होंने समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए गणतंत्र दिवस के इतिहास और महत्व के बारे में बताया।



 उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 1950 को अपने देश में भारतीय साशन और कानून व्यवस्था लागू हुई।  इस स्वतन्त्रता को पाने में अपने देश की हजारों-हजारों माताओं की गोद सूनी हो गई थी, हजारों बहनों बेटियों के माँग का सिंदूर मिट गया था तब जाकर देश आजाद हुआ था । उन्होंने कहा कि मैं उन देशभक्तों को नमन करता हूं जो इस देश के लिए अपने आपको न्योछावर कर दिए।

 

जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में बच्चों को आशीर्वाद स्वरुप आशीर्वचन दिया 


इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रभारी नौशाद अहमद ,हिदायत हुसैन, राघवेंद्र राय, राजेंद्र यादव एवं विद्यालय के अनुदेशक रसोईया विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आदि सभी लोग मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments