आर.एस.एस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकैडमी में 73वा गणतंत्र दिवस कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर रखते हुए मनाया गया ।
(✍️सार्थक राय)
क्षेत्र के कठघरा बंशी बाजार बलिया मे स्थित आर.एस.एस. गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकैडमी मे 73वा गणतंत्र दिवस कोरोना प्रोटोकॉल को मद्देनजर रखते हुए विद्यालय परिसर में मनाया गया।
विद्यालय के प्रबंधक श्री जय प्रताप सिंह उर्फ (गुड्डू सिंह )ने झंडा तोलन का कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
विद्यालय के बच्चों ने कोरोनावायरस से बचाओ पर नाटक किया और लोगों में नाटक के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया,
विद्यालय के बच्चों ने मतदान जागरूकता पर भी नाटक का प्रदर्शन किया और नाटक के माध्यम से सही नेता का चुनाव करें और अपने मत का सही प्रयोग करने का संदेश दिया।
गणतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय गुप्ता ने बताया कि इस आजादी के लिए न जाने कितने माताओ ने अपने लाल को खो दिए और न जाने कितने बहनों ने अपने भाई को खो दिए उसके बाद जाकर हमारा देश आजाद हुआ और आजादी के बाद संविधान बना और लागू हुआ। उन्होंने कहा कि मैं उन देशभक्तों को नमन करता हूं जो इस देश के लिए अपने आपको न्योछावर कर दिए।
इसके बाद उन्होंने उन बच्चों को धन्यवाद दिया जो नाटक के माध्यम से जागरूकता और स्वच्छता का संदेश दिए ।
विद्यालय के उच्च प्रभारी विनोद कुमार दुबे ने समस्त देशवासियों को बधाई देते हुए गणतंत्र दिवस की इतिहास और महत्व के बारे में बताया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक रितेश जयसवाल ,प्रवीण यादव ,जुबेर अहमद ,घनश्याम पाण्डेय,अजीत सिंह ,कृष्ण कांत सिंह, सुदर्शन सिंह, गजेंद्र सिंह ,
एवं अध्यापिका श्वेता राय ,संध्या गुप्ता ,प्रिया पांडे, रेनू सिंह एवं अन्य अध्यापक और अध्यापिका गण मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रशासन प्रभारी अजीत यादव के द्वारा हुआ।
0 Comments