Ticker

6/recent/ticker-posts

यूपी के बलिया में टेट परीक्षार्थियों से भरी कार की चपेट में आकर 50 वर्षीय अधेड़ सहित बालिका की मौत




टेट परीक्षा देने जारहे  छात्रों से भरी कार अनियंत्रित होकर दो को रौंदते हुए खाई में जाकर पेड़ से टकराई, दोनों की मौत


बलिया डेस्क।। सिकंदरपुर तहसील अंतर्गत मनियर थाना क्षेत्र के  बहादुरा पुल के समीप अनियंत्रित कार एक अधेड़ सहित एक 4 वर्षीय बालिका को टक्कर मारते हुए खाई में चली गई ।तथा कार जाकर एक पेंड़ में टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया।

रविवार की सुबह मनियर थाना क्षेत्र के बहदुरा पुल के समीप गावं निवासी गुड्डू पासवान की चार वर्षीय पुत्री सोनी पासवान बहादुरा अपने दरवाजे के पास खड़ी थी एवं दिनेश शर्मा 50 वर्ष पुत्र योगेंद्र शर्मा निवासी असना थाना मनियर बहादुरा चट्टी से चाय पीकर अपने घर वापस लौट रहे थे कि अचानक मनियर की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार  दोनों को रौंदते हुए खाई में चली गई ।
घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने  मनियर पुलिस तथा 108 नंबर एंबुलेंस को सूचना दी ।


ततपश्चात दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

कार में सवार होकर जा रहे अजय कुमार गुप्ता पुत्र शिव जी गुप्ता निवासी सहतवार वार्ड नंबर 5 एवं अजीत कुमार गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता निवासी सहतवार वार्ड नंबर 12 को पुलिस नें पूछताछ के लिए थाने पर बैठा रखा है ।
दोनों युवकों ने बताया कि एक की परीक्षा गांधी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर एवं एक की परीक्षा बंशी बाजार इंटर कॉलेज में थी ।




Post a Comment

0 Comments