Ticker

6/recent/ticker-posts

49 करोड़ के स्वीकृत प्रस्ताव पर आचार संहिता के कारण लगा ब्रेक



  बलिया डेस्क। 

बलिया ज़िले के सिकन्दरपुर तहसील अंतर्गत पूर गांव में प्रदेश के चौथे स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण होना है। इसके लिए 49 करोड़ का प्रस्ताव स्वीकृत होना था लेकिन आचार संहिता के कारण इस प्रस्ताव पर ब्रेक लग गया है।


प्रदेश सरकार के द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में चौथे स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए कुल 106.59 एकड़ जमीन अधिगृहित की गई है। प्रदेश सरकार ने साल 2017 में इसके निर्माण की स्वीकृति देते हुए कुल 7.5 करोड़ की धनराशि भी स्वीकृति दी। हालांकि धन आने में विलंब के कारण इस परियोजना का रि-इस्टीमेट करना पड़ा और कुल 8.81 करोड़ खर्च करना पड़ा। निर्माण की ज़िम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम के ऊपर थी।


इसके बाद निर्माण शुरू हुआ। अब कॉलेज की चहारदिवारी का कार्य अंतिम दौर में है। लेकिन इसके निर्माण में भी एक जगह विवाद की स्थिति है। जिस पर खेल विभाग ने मार्गदर्शन मांगा है।

वहीं अब जिला क्रीड़ा अधिकारी का कहना है कि चहारदिवारी निर्माण के लिए शासन से पूरा पैसा मिल चुका है और निर्माण कार्य भी अंतिम दौर में है। एक जगह विवाद की स्थिति आने के कारण उच्चाधिकारियों से मार्ग दर्शन के लिए पत्र भेजा गया है। निर्देश मिलते ही उसके अनुसार कार्य पूरा हो जाएगा।


उनका कहना है कि चहारदिवारी के अलावा स्पोर्ट्स कॉलेज में जो-जो सुविधाएं होनी चाहिए उसको लेकर खेल विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है। शासन से स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।


बता दें कि खेल विभाग की ओर से स्पोर्ट्स कॉलेज को मूर्तरुप देने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें आवासीय परिसर, प्रधानाचार्य आवास, उप प्रधानाचार्य आवास, चिकित्सक आवास, शिक्षक आवास, प्रशिक्षक आवास, तृतीय श्रेणी कर्मचारी आवास, बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास आदि शामिल हैं। बलिया के अलावा भी प्रदेश के अन्य स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर में लगभग 48 एकड़ तथा सैफई में लगभग 27 एकड़ जमीन में निर्मित है।

Post a Comment

0 Comments